रायपुर, 30 मई 2025।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल 31 मई को जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग भवन, पंडरी, पुराना बस स्टैंड के पास, रायपुर में प्रातः 10:15 बजे से शुरू होगी।
कार्यशाला में राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अमरेश्वर प्रताप साही और छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राज्य के सभी जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को उपभोक्ता संरक्षण कानून, शिकायतों के निपटारे और आयोगों के कामकाज से संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कार्यशाला का उद्देश्य उपभोक्ताओं को समयबद्ध और प्रभावी न्याय दिलाने में आयोगों की भूमिका को और सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के अनुभवों और समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी, जिससे उपभोक्ता मामलों का समाधान बेहतर ढंग से किया जा सके।
राज्य सरकार उपभोक्ता संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से करती रहती है। इससे उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्य अद्यतन जानकारी और कौशल प्राप्त कर उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निपटारे में बेहतर योगदान दे सकेंगे।