गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया), 5 मई 2025:
दुनियाभर में जुड़वां बहनों के बीच गहरे रिश्ते के कई किस्से देखने-सुनने को मिलते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की आइडेंटिकल ट्विन्स एप्रिल मैडिसन और अमेलिया मैडिसन ने जो फैसला लिया है, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 20 वर्षीय ये जुड़वां बहनें अब सिर्फ कपड़े, घर और करियर ही नहीं, बल्कि अपना बॉयफ्रेंड भी शेयर करना चाहती हैं।
थ्रपल रिलेशनशिप का किया ऐलान
एप्रिल और अमेलिया ने खुलकर कहा है कि वे एक ही पुरुष के साथ “थ्रपल रिलेशनशिप” में रहना चाहती हैं। उनके मुताबिक, वे बचपन से ही बार्बी, साइकिल, कपड़े और मेकअप शेयर करती आई हैं, तो अब जीवनसाथी भी साझा करने में कोई हिचक नहीं। उन्होंने साफ किया कि वे जलन महसूस नहीं करतीं, क्योंकि उनके बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा गहरा है।
बॉयफ्रेंड को लेकर क्या हैं शर्तें?
दोनों बहनों का सपना है कि उनका बॉयफ्रेंड लंबा, मांसल, टैटू वाले लुक में, लेकिन दिल से दयालु और जमीन से जुड़ा इंसान हो। एप्रिल ने कहा, “हमारा टेस्ट हर चीज़ में एक जैसा है – फैशन हो, खाना हो या लड़कों की पसंद।”
अमेलिया ने बताया कि उनके पिछले बॉयफ्रेंड्स को जुड़वां बहनों की नजदीकी से परेशानी होने लगी थी। इसी कारण उन्होंने तय किया कि अब एक ही बॉयफ्रेंड को साथ रखेंगी, जिससे न तो कोई जलन होगी और न ही रिश्तों में खटास।
निजी पलों को लेकर भी बनाई स्पष्ट योजना
बहनों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके निजी पल हमेशा अलग-अलग रहेंगे। “हम अलग-अलग कमरों में रहते हैं, तो वह बॉयफ्रेंड आधा हफ्ता मेरे साथ और आधा अमेलिया के साथ रहेगा,” एप्रिल ने बताया।
80 लाख डॉलर की कमाई और 60 लाख डॉलर का बंगला
एप्रिल और अमेलिया महज 20 साल की उम्र में ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन के जरिए अब तक 80 लाख डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपये) कमा चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने गोल्ड कोस्ट पर 60 लाख डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) में एक शानदार बंगला खरीदा है, जिसमें स्विमिंग पूल और कॉकटेल बार जैसी लक्ज़री सुविधाएं हैं।
‘लोग जज करते हैं, लेकिन हमें फर्क नहीं पड़ता’
बहनों का मानना है कि लोग अक्सर वही चीज़ें जज करते हैं, जिन्हें वे समझ नहीं पाते। “हम किसी का नुकसान नहीं कर रहे हैं और अगर हम खुश हैं, तो बाकी लोगों की राय मायने नहीं रखती,” अमेलिया ने कहा।
सोशल मीडिया पर मचा हलचल
इस अनोखे रिश्ते और बेबाकी से सामने रखे विचारों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग इसे आज़ादी की मिसाल बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे रिश्तों की परंपरा से हटकर मान रहे हैं। बावजूद इसके, एप्रिल और अमेलिया अपने फैसले पर अडिग हैं और अपने तरीके से जिंदगी जीने को तैयार हैं।
“हम सबसे अच्छी दोस्त हैं और जिंदगी एक जैसी जीना चाहती हैं, तो प्यार भी क्यों अलग हो?” — एप्रिल और अमेलिया