नई दिल्ली/वॉशिंगटन। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को एक बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी के मुताबिक, जून 2025 के पहले सप्ताह में एक नए तरह के साइबर स्कैम में 700% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। यह स्कैम एक खास टेक्स्ट मैसेज के जरिए फैलाया जा रहा है, जिसे “DMV टेक्स्ट स्कैम” कहा जा रहा है। FBI ने कहा है कि यदि किसी यूजर के मोबाइल पर इस तरह का मैसेज आता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
क्या है DMV टेक्स्ट स्कैम?
इस स्कैम में यूजर्स को ऐसा मैसेज भेजा जाता है, जो देखने में किसी सरकारी एजेंसी जैसे डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हीकल्स (DMV) से आया लगता है। इसमें लिखा होता है कि कोई शुल्क बाकी है या गाड़ी से जुड़ी कोई जानकारी अपडेट करनी है। फिर एक लिंक दिया जाता है, जो यूजर को नकली वेबसाइट पर ले जाता है।
यह वेबसाइट असली जैसी दिखती है और यूजर से क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी मांगती है। एक बार जानकारी भरने के बाद, स्कैमर इसका गलत इस्तेमाल कर लेते हैं और हजारों डॉलर की ठगी हो सकती है।

FBI का खुलासा: विदेशी साइबर गैंग सक्रिय
FBI टेनेसी के स्पेशल एजेंट डेविड पामर ने बताया कि ये स्कैम चीन से संचालित हो रहे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोहों द्वारा चलाए जा रहे हैं। पहले ये गिरोह “Unpaid Toll” स्कैम चला रहे थे, लेकिन अब इन्होंने नया रूप ले लिया है। इनमें खतरनाक मालवेयर भी शामिल होते हैं, जो यूजर के डिवाइस में सेंध लगाकर बैंकिंग और पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं।
कैसे बचें इस स्कैम से?
- किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें।
- .gov जैसे डोमेन पर भी भरोसा न करें यदि वह लिंक संदेहास्पद लगे।
- केवल ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें।
- यदि आपको संदेह हो, तो सीधे संबंधित एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी जांचें।
- किसी अजनबी टेक्स्ट या ईमेल पर अपनी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या पर्सनल इंफॉर्मेशन न दें।
आने वाले महीनों में और बढ़ेगा खतरा
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Resecurity के अनुसार, आने वाले महीनों में ऐसे स्कैम और तेज़ी से फैल सकते हैं। उनका कहना है कि एक स्कैमर रोज़ाना करीब 20 लाख मैसेज भेज सकता है। इस हिसाब से साल भर में 720 मिलियन यानी 72 करोड़ से अधिक लोगों तक ये स्कैम पहुंच सकता है।