ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सब्सिडियरी कंपनी Flipkart Investment Private Limited के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में अपनी करीब 6% हिस्सेदारी बेच दी है। यह सौदा करीब 588 करोड़ रुपये में हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक, Flipkart ने ABFRL के 7,31,70,731 शेयर 80.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे। इस ट्रांजेक्शन के बाद Flipkart की ABFRL में हिस्सेदारी खत्म हो गई है।
Flipkart के इस कदम के चलते NSE पर ABFRL के शेयर 10.37% गिरकर 77.08 रुपये पर बंद हुए, जबकि BSE पर शेयर 10.69% लुढ़ककर 76.79 रुपये तक आ गए।
📉 शेयरों की भारी बिकवाली का असर:
👉 10.37% गिरावट NSE पर, 10.69% गिरावट BSE पर
👉 80.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके शेयर
👉 कुल ट्रांजेक्शन वैल्यू करीब 587 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने Flipkart से 1,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था।
हालांकि NSE पर अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इतनी बड़ी बिकवाली के बाद ये शेयर किसने खरीदे। फिलहाल निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है और बाजार पर इसका असर साफ नजर आ रहा है।
Flipkart के इस फैसले को उसके पोर्टफोलियो के पुनर्गठन और संभावित निवेश अवसरों की ओर कदम माना जा रहा है। आने वाले समय में ABFRL की रणनीति और शेयरों के प्रदर्शन पर बाजार की निगाहें टिकी रहेंगी।