कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बार फिर से हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। रविवार सुबह रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य इलाकों पर जबरदस्त हवाई हमला किया, जिसमें ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों समेत करीब 500 प्रकार के हवाई हथियारों का प्रयोग किया गया। इस हमले में यूक्रेन का एक अत्याधुनिक F-16 फाइटर जेट पूरी तरह नष्ट हो गया, और पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।
सात लक्ष्यों को गिराने के बाद टूटा विमान
यूक्रेनी वायुसेना ने जानकारी दी कि मृतक पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक मार गिराया था। लेकिन आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय विमान को गंभीर नुकसान हुआ और वह अपना नियंत्रण खो बैठा। पायलट ने आखिरी समय तक विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को समय पर इजेक्ट नहीं कर सका, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
अब तक की तीसरी F-16 क्षति
यह घटना यूक्रेन के लिए तीसरी बार F-16 फाइटर जेट के नष्ट होने की है। ये फाइटर जेट हाल ही में अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को सौंपे गए थे, जो रूस के खिलाफ एक रणनीतिक बढ़त माने जा रहे थे। इस हादसे से यूक्रेन की हवाई क्षमता को एक और बड़ा झटका लगा है।
हमले में घायल हुए 6 नागरिक
रूसी हमले के दौरान ल्वीव, पोल्टावा, मायकोलाइव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और चेरकासी जैसे कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इन हमलों में कई आवासीय इमारतें और बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ, साथ ही कम से कम 6 लोग घायल भी हुए हैं।
भारी संख्या में हवाई हमले
यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस ने इस हमले में कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। हालांकि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने इनमें से 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराने में सफलता हासिल की। बावजूद इसके, हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई क्षेत्रों में भारी तबाही हुई और अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षा और रणनीतिक चिंता गहराई
F-16 जैसे आधुनिक फाइटर जेट की क्षति और पायलट की मौत ने यूक्रेनी सैन्य रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। युद्ध के इस दौर में जब पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को सैन्य समर्थन प्रदान किया जा रहा है, ऐसे में F-16 का नुकसान एक न केवल सामरिक बल्कि मनोवैज्ञानिक झटका भी है।