नई दिल्ली : भारत का ओटीटी बाजार इन दिनों JioStar और उसके प्रमुख प्लेटफॉर्म JioHotstar की जबरदस्त सफलता की गवाही दे रहा है। IPL 2025 के जरिए JioHotstar ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है—जो वैश्विक स्तर पर भी मिसाल बन चुका है।
IPL 2025 के आंकड़े: जब इतिहास बना
JioHotstar अब देश का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसके 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान ऐप को 1.04 अरब बार डाउनलोड किया गया। मोबाइल पर दर्शकों की संख्या 41.7 करोड़ पहुंची, जबकि 23.5 करोड़ दर्शकों ने कनेक्टेड टीवी (CTV) पर मैच देखा। फाइनल मैच को अकेले 42.6 करोड़ दर्शकों ने देखा, जिसमें 18.9 करोड़ टीवी पर और 23.7 करोड़ डिजिटल पर थे। एक समय पर 5.52 करोड़ दर्शक एक साथ लाइव मैच देख रहे थे, जो किसी भी डिजिटल स्पोर्ट्स इवेंट का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

JioStar की रणनीति: सिर्फ राइट्स नहीं, एक विजन
JioStar के स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने APOS 2025 समिट में बताया कि यह सफलता केवल ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों की वजह से नहीं है। बीते 15 वर्षों में JioStar ने 500 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,000 करोड़) से ज्यादा निवेश एक मजबूत डिजिटल स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करने में किया है—जिसमें टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन और लोकलाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है।

IPL बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्पोर्ट्स इवेंट
टाटा IPL 2025 भारत का सबसे ज्यादा मोनेटाइज होने वाला स्पोर्ट्स इवेंट बना। 425 से ज्यादा ब्रांड्स ने विज्ञापन में हिस्सा लिया, जिनमें से 270 पहली बार IPL से जुड़े। ये ब्रांड्स 40 से ज्यादा इंडस्ट्रीज़ से थे। विज्ञापन की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए Nielsen के ज़रिए 32 ब्रांड्स के लिए थर्ड-पार्टी परफॉर्मेंस मेजरमेंट भी शुरू किया गया।
क्रिकेट से आगे की सोच
JioStar ने IPL से आगे बढ़ते हुए अन्य खेलों में भी व्यापक निवेश शुरू किया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की व्यूअरशिप में पिछले पांच सालों में 3.5 गुना इज़ाफा हुआ है, जिसमें रीजनल लैंग्वेज ब्रॉडकास्टिंग और सांस्कृतिक लोकलाइजेशन की बड़ी भूमिका रही है। वहीं, JioStar अब कबड्डी को सालभर चलने वाला इवेंट बनाने पर काम कर रहा है।
