रायपुर सौंदर्यीकरण योजना: चौड़ी होगी सड़के, बदलेगा शहर का लुक
रायपुर। राजधानी रायपुर में शहर की प्रमुख एंट्री पॉइंट्स को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस पहल के तहत शहर की छवि को निखारने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है।
पचपेड़ी नाका से बुढ़ापारा तक बनेगा गौरव पथ
शहर की नई पहचान बनाने के लिए पचपेड़ी नाका से बुढ़ापारा चौक तक गौरव पथ बनाया जाएगा। यह मार्ग आधुनिक डिजाइन और सौंदर्यीकरण के साथ विकसित किया जाएगा, जिससे आने-जाने वालों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
तीसरा गौरव पथ: भनपुरी से फाफाडीह तक
इसके अलावा रायपुर में तीसरा गौरव पथ भनपुरी से फाफाडीह तक विकसित किया जाएगा। यह मार्ग शहर के औद्योगिक और आवासीय इलाकों को जोड़ने का काम करेगा, जिससे ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
40 करोड़ रुपये का 8 मंजिला ट्रेड टावर
शहर के व्यावसायिक विकास को ध्यान में रखते हुए 40 करोड़ रुपये की लागत से एक 8 मंजिला ट्रेड टावर भी प्रस्तावित है। इस टावर का ड्राइंग और डिजाइन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह टावर कृष्ण कुंज के बाजू में स्थित होगा और व्यापारिक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा।
कॉरिडोर निर्माण से चौड़ी होगी रायपुर रोड
इन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रायपुर रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। कॉरिडोर निर्माण से यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, जिससे शहरवासियों और बाहर से आने वालों को सहूलियत मिलेगी।
इन विकास योजनाओं से रायपुर न सिर्फ और अधिक व्यवस्थित होगा, बल्कि इसकी शहरी पहचान और आधुनिक स्वरूप को भी बल मिलेगा।