मोहदी प्रीमियम लीग सीजन- 9 MPL क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
धरसींवा । ग्राम मोहदी में आयोजित प्रीमियम लीग सीजन- 9 MPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक एवं सरपंच गिरधर लाल साहू एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बनाने के लिए कमेटी द्वारा आकर्षक पुरस्कार राशि घोषित की गई है — प्रथम पुरस्कार ₹80,000 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹50,000 रखा गया है।

टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
