रायपुर। रायपुर नगर निगम में सभापति चुनाव 7 मार्च को होगा। अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया दोपहर 12:00 से 12:46 बजे तक चलेगी। इसके बाद 1:00 बजे तक निर्देशन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी दोपहर 1:30 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं, और 1:30 से 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इससे पहले नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम का पदभार ग्रहण कर लिया। व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अपने कार्यकाल की शुरुआत की।
अपने पहले संबोधन में महापौर मीनल चौबे ने रायपुर के समग्र विकास का संकल्प लिया और शहर को देश का एक मॉडल शहर बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि रायपुर की बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता और अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।