एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 : सतना की प्रियल द्विवेदी बनी टॉपर, 500 में से 492 अंक हासिल कर रचा इतिहास
भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार 12वीं की परीक्षा में सतना जिले की होनहार छात्रा प्रियल द्विवेदी ने पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्होंने कुल 500 में से 492 अंक हासिल कर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।
CM मोहन यादव ने किया रिजल्ट जारी
इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्लिक के ज़रिए औपचारिक रूप से जारी किए। रिजल्ट जारी होते ही राज्य भर के लाखों छात्रों को उनके प्रदर्शन की जानकारी मिली। इस वर्ष 12वीं बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 74.48% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है।
परिवार और शिक्षकों में खुशी का माहौल
प्रियल की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, शिक्षकों और सहपाठियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। पड़ोसी, रिश्तेदार और परिचित प्रियल के घर पहुंचकर मिठाइयां बांट रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।
7 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें मुख्य विषयों के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी शामिल थीं। इस बार कुल 7,06,475 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्र अपने-अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
राज्य सरकार का फोकस गुणवत्ता पर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए और मेधावी छात्रों को हरसंभव सहायता दी जाए। उन्होंने टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टॉपर प्रियल द्विवेदी से प्रेरणा ले रहे छात्र
प्रियल की मेहनत, लगन और अनुशासन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। उनके इस प्रदर्शन से अन्य छात्र भी प्रेरणा ले रहे हैं। राज्य भर में छात्र प्रियल की सफलता को एक मिसाल के रूप में देख रहे हैं।