भोपाल। देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 50 तक पहुंच गई है।
भोपाल में अब तक 17 केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल में अब तक कुल 17 केस दर्ज हो चुके हैं। अकेले गुरुवार को प्रदेशभर में 9 नए केस मिले, जिनमें इंदौर के 5, भोपाल के 2 और ग्वालियर के 2 केस शामिल हैं।
एमपी में कोरोना के कुल 50 केस
प्रदेश में कोरोना के कुल 50 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 36 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।
RT-PCR जांच पर ब्रेक, किट की खरीदी नहीं
प्रदेश में बढ़ते मामलों के बावजूद सरकारी अस्पतालों में RT-PCR जांच ठप पड़ी है। दरअसल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अब तक RT-PCR किट की रेट कॉन्ट्रैक्ट तय नहीं की है, जिससे सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग में बाधा आ रही है।
देश में बढ़ रहे केस
देशभर में शुक्रवार को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4866 तक पहुंच गई है, जिनमें से 3960 मरीज ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोविड मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है और यहां कुल 566 मरीज एक्टिव हैं।
जनता को एहतियात बरतने की सलाह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करें और भीड़भाड़ से बचें।