स्वच्छता अभियान को मिली नई गति: नगरीय निकायों में शौचालय उन्नयन के लिए 57.70 करोड़ रुपए जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की पहल पर प्रदेश के शहरों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बड़ी वित्तीय मदद प्रदान की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वच्छ एवं सर्वसुविधायुक्त शौचालयों की मरम्मत और रखरखाव के लिए कुल 57 करोड़ 70 लाख रुपए जारी किए हैं।
इसमें से 144 नगरीय निकायों को 42.58 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, जिससे 1389 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। वहीं, स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत 15.12 करोड़ रुपए सामुदायिक शौचालयों के उन्नयन एवं संधारण के लिए मंजूर किए गए हैं।
श्री साव ने कहा कि “सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय केवल सुविधा नहीं, बल्कि नागरिकों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा हैं। पूर्ववर्ती सरकार की उपेक्षा से कई शौचालय जर्जर अवस्था में थे, जिन्हें अब दुरुस्त किया जा रहा है।”
नगरीय निकायों में कचरा निपटान, शौचालय सुधार और स्वच्छता जागरूकता जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग मदों से राशि जारी की गई है। इस अभियान को मिशन मोड पर आगे बढ़ाते हुए अब तक 550 से अधिक स्थलों को सीटीयू (स्वच्छता लक्षित इकाई) और जीवीपी (Garbage Vulnerable Point) के रूप में चिन्हित कर स्वच्छ किया जा चुका है।
जन-सहभागिता और जागरूकता पर विशेष ध्यान
राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, स्वसहायता समूहों, और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा, सफाई चौपाल, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ, और प्लॉग रन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही वॉल पेंटिंग, वेस्ट-टू-आर्ट और बैकलेन सौंदर्यीकरण के ज़रिए नागरिकों में स्वच्छता का संदेश फैलाया जा रहा है।
राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान ने नई रफ्तार पकड़ी है और प्रदेश के सभी नगरीय निकाय इस जन आंदोलन से जुड़ते हुए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।