छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
डॉ. रोहित यादव (भा.प्र.से. 2002), वर्तमान में सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) तथा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) हैं। उन्हें अब सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अविनाश चंपावत (भा.प्र.से. 2003), सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, साथ ही पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग हैं। उन्हें अब सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अंकित आनंद (भा.प्र.से. 2006), सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग और अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल हैं। उन्हें अब सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
हिमशिखर गुप्ता (भा.प्र.से. 2007), सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, गृह एवं जेल विभाग हैं। उन्हें अस्थायी रूप से सचिव, श्रम विभाग का पदभार भी सौंपा गया है, साथ ही सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग और श्रमायुक्त का प्रभार भी दिया गया है।
चंदन कुमार (भा.प्र.से. 2011), विशेष सचिव, वित्त विभाग एवं संचालक, बजट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर यथावत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस प्रशासनिक फेरबदल के जरिए सरकार ने विभागीय कार्यों में और अधिक दक्षता लाने का प्रयास किया है।