छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली डॉ. अंजली पवार ने मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीत लिया है। अब वे नवंबर 2025 में थाईलैंड में होने जा रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि से न केवल अंजली का, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और भारत का मान बढ़ा है।
डेंटिस्ट और मेडिटेशन टीचर भी
डॉ. अंजली पवार का जन्म वारासिवनी में हुआ था। वे पेशे से डेंटिस्ट हैं और उनके पास डेंटल सर्जरी की डिग्री है। इसके अलावा वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन से जुड़कर मेडिटेशन टीचर के रूप में भी काम करती हैं।
मानसिक स्वास्थ्य को बनाएंगी एजेंडा
डॉ. अंजली पवार का कहना है कि वे मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच का इस्तेमाल मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को समाज में एक जरूरी एजेंडा बनाने के लिए करेंगी। उनका सपना है कि स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई जाए और हेल्थ ऑर्गनाइजेशन्स के साथ मिलकर इस दिशा में ठोस कार्य किया जाए।
भारत और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण
मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीतकर डॉ. अंजली ने साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और जुनून से हर सपना पूरा किया जा सकता है। अब वे थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिससे देश और राज्य का नाम रोशन होगा।