जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत शुक्रवार को अपने विदाई समारोह में भावुक हो उठे। उन्होंने न सिर्फ अपने कार्यकाल की यादें साझा कीं, बल्कि वकीलों के आग्रह पर फिल्मी गीत ‘ओ फिरकी वाली तू, कल फिर आना…’ भी गुनगुनाया। उनकी भावनात्मक प्रस्तुति पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
23 मई को लेंगे सेवानिवृत्ति
मुख्य न्यायाधीश कैत 23 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इसी सिलसिले में 16 मई को जबलपुर हाई कोर्ट के जुबली हॉल में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा,
“जितना मान-सम्मान मुझे इस प्रदेश, इस शहर और बार एसोसिएशन से मिला, उतना कहीं नहीं मिला। यह मेरे लिए अविस्मरणीय है।”
भावनात्मक संबोधन
अपने संबोधन में जस्टिस कैत ने 24 सितंबर 2024 की तारीख को याद करते हुए बताया कि जब वे पहली बार जबलपुर पहुंचे थे, तब रेलवे स्टेशन से लेकर कोर्ट तक उनका जो स्वागत हुआ, वह उन्हें आज भी याद है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत सम्मान की परवाह नहीं करते, लेकिन संस्थान का अपमान कभी सहन नहीं किया।
समारोह में मौजूद रहे कई वरिष्ठ अधिकारी
इस मौके पर उनकी पत्नी श्रीमती कैत, जस्टिस संजीव सचदेवा, स्टेट बार वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव, अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार सचिव निखिल तिवारी, जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक यादगार विदाई
मुख्य न्यायाधीश कैत का यह विदाई समारोह एक भावनात्मक और यादगार पल बन गया। उनका फिल्मी गीत गाना और सादगी भरा संबोधन वकीलों और न्यायिक समुदाय के लिए खास बन गया। जस्टिस कैत मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण और सख्त फैसले सुनाए।
उनकी विदाई ने न्यायिक समुदाय के साथ-साथ आम लोगों के बीच भी एक गहरी छाप छोड़ी है।