जिला अस्पतालों में निःशुल्क आई.वी.एफ. सुविधा की मांग: डॉ. वर्णिका शर्मा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर, 16 मई 2025: छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में निःशुल्क आई.वी.एफ. (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) केंद्र खोलने की अनुशंसा की है। उनका कहना है कि इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर निःसंतान दंपत्तियों को संतान प्राप्ति का अवसर मिलेगा।
डॉ. वर्णिका ने बताया कि फिलहाल राज्य में संतान प्राप्ति के लिए कोई सरकारी चिकित्सा सुविधा या सहायता योजना उपलब्ध नहीं है। जबकि आई.वी.एफ. जैसी उपचार प्रक्रियाएं बहुत महंगी हैं और निर्धन दंपत्तियों के लिए इसे वहन करना असंभव है। उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में रायपुर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक आई.वी.एफ. सेंटर की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत की गई है, जो एक सकारात्मक कदम है।
डॉ. शर्मा ने सुझाव दिया कि पहले चरण में सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों और बाद में जिला अस्पतालों में आई.वी.एफ. सेंटर बनाए जाएं, जहां यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क मिले। इससे हजारों निर्धन दंपत्तियों को संतान सुख मिलेगा, जो उनके और उनके बच्चों का अधिकार भी है।