छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया ‘बिहार तिहार’ का विरोध, सरकार को दी चेतावनी
धरसींवा: छत्तीसगढ़ में मनाए गए ‘बिहार तिहार’ का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी। संगठनों ने मांग की कि बाहरी कारणों को तत्काल रोका जाए, अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा।
इस दौरान धरसींवा के बाजार चौक मोहदी में प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़कियों की बिहार के रोहतास जिले से बरामदगी मामले में अब तक दोषियों पर कार्रवाई न होने पर सरकार को घेरा गया। पदाधिकारियों ने महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 5 मार्च 2025 को बिहार के रोहतास जिले में एसपी के नेतृत्व में 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने नटवार थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया था। इस दौरान 3 नाबालिग लड़कों समेत 4 दलालों को गिरफ्तार किया गया और 5 मोबाइल जब्त किए गए।
छत्तीसगढ़ पुलिस भी सूचना मिलने पर बिहार गई थी, लेकिन अब तक राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। संगठनों का आरोप है कि सरकार इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
महिला सुरक्षा पर सरकार चुप क्यों?
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाया कि छोटी-छोटी घटनाओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले नेता और अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं?
सूत्रों के अनुसार, बरामद 47 लड़कियों में से बलौदाबाजार जिले की 11 नाबालिग लड़कियों को रायपुर में महिला बाल विकास विभाग की देखरेख में रखा गया है, लेकिन सरकार अब तक दोषियों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पाई है।
सरकार पर चुनावी राजनीति का आरोप
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस पर भी बिहारियों के खिलाफ कड़ा रुख न अपनाने का आरोप लगाया गया।

विरोध प्रदर्शन में ये नेता रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से—
- गिरधर साहू (प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना)
- गोविंद वर्मा (रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष)
- तारण साहू (धरसींवा खंड अध्यक्ष)
- राजू साहू (खंड उपाध्यक्ष)
- हितेश साहू (संगठन मंत्री)
- लिकेश साहू (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला महासचिव)
- प्रहलाद धीवर, मुन्ना साहू, दिनेश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सरकार से पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।