नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4026 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते चार दिनों में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल 38 मौतें हो चुकी हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामले हालांकि चिंता का विषय नहीं हैं, क्योंकि संक्रमित मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।
दिल्ली के अस्पतालों में शुरू हुई तैयारियां
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरएमएल, सफदरजंग और अन्य प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी पर विस्तृत जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगली कोविड महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, लिहाजा तैयारियां जरूरी हैं।
राज्यों में एक्टिव केसों की स्थिति
देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा मामले केरल में (1416) हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, दिल्ली में 393, पश्चिम बंगाल में 372, कर्नाटक में 311, तमिलनाडु में 215, उत्तर प्रदेश में 138, हरियाणा में 44, आंध्र प्रदेश में 28, पुडुचेरी में 27, मध्य प्रदेश में 21, ओडिशा में 15, बिहार में 11, झारखंड में 11, पंजाब में 9, जम्मू-कश्मीर में 9, गोवा में 8, छत्तीसगढ़ में 6, असम में 6, तेलंगाना में 4, सिक्किम में 4, उत्तराखंड में 3, चंडीगढ़ में 2 और मिजोरम में 2 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें
देश में कोरोना से अब तक कुल 38 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 31 मौतें बीते 4 दिनों में हुई हैं। अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी बीते 24 घंटों में एक-एक मौत दर्ज की गई है।
विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को मास्क पहनने, हाथों की सफाई करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।