दुर्ग : दुर्ग जिले के बघेरा- कोटनी मार्ग में में नई शराब भट्टी खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, दुर्ग कलेक्टर कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला और जमकर उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शराब भट्टी को किसी भी कीमत पर न खोले जाने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“यह शराब भट्टी हमारे गांव में नहीं खुलेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। शराब हमारे घरों को तबाह कर देती है, हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर देती है। हम नहीं चाहते कि हमारे पति और बच्चे शराब के नशे में धुत होकर घर आएं और लड़ाई-झगड़ा करें। इससे गांव का माहौल खराब होता है और हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता है।”
एक अन्य महिला ने रोते हुए कहा, “हमने पहले ही शराब के कारण बहुत कुछ झेला है। हमारे परिवार बर्बाद हो गए हैं। अगर यह भट्टी खुल गई, तो और कितने घर उजड़ेंगे? हम सरकार से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि इस भट्टी को बंद कर दे। हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को इस दलदल में नहीं धकेलना चाहते।”
महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इस शराब भट्टी के विरोध में तब तक लड़ाई लड़ेंगी जब तक इसे बंद नहीं कर दिया जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और शराब भट्टी के निर्माण को रोकने की मांग की है।