उन्नत तकनीक से खेती कर किसान राहुल भगत ने कमाया मुनाफा, अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा स्रोत
पत्थलगांव। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेश में किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ सब्जी उत्पादन और विविध फसलों की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में उद्यान विभाग द्वारा निरंतर योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम मकरचुंआ निवासी कृषक श्री राहुल भगत को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 0.500 हेक्टेयर भूमि में ग्राफ्टेड टमाटर की खेती हेतु सहायता प्रदान की गई। उन्होंने उन्नत तकनीक अपनाते हुए ड्रिप सिंचाई प्रणाली एवं मल्चिंग विधि का उपयोग कर टमाटर की फसल लगाई।
श्री भगत ने बताया कि उन्होंने टमाटर की फसल को विशेष रूप से समय दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 0.500 हेक्टेयर में 40 क्विंटल टमाटर का उत्पादन प्राप्त हुआ। अपने उपभोग के बाद शेष उपज को 5000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचकर उन्होंने कुल 2 लाख रुपये की आय अर्जित की।
कृषक राहुल भगत का कहना है कि यह सफलता उद्यान विभाग के सहयोग और समय-समय पर प्राप्त मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाई है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि मेहनत और लगन से ही किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा
राहुल भगत की इस सफलता से प्रभावित होकर अब जिले के अन्य किसान भी उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। वे भी उद्यान विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, ताकि उन्हें भी अधिक उत्पादन और आय प्राप्त हो सके।
उद्यान विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से स्पष्ट है कि यदि सही मार्गदर्शन और तकनीक किसानों को मिले तो वे पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर व्यावसायिक कृषि की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ा सकते हैं।