लखनऊ : आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का 70वां और अंतिम मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट फैंस देर तक उस पारी को याद रखेंगे।
पंत ने महज 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में शतक जड़ा था, यानी पूरे 7 साल बाद उन्होंने एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज़ में वापसी की है।

IPL इतिहास का सबसे महंगा शतक
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन LSG की शुरुआत शानदार रही। ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 150+ रनों की साझेदारी कर डाली। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने RCB के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।
इस पारी के साथ पंत ने IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। LSG ने उन्हें सीजन की शुरुआत में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था, जो उन्हें लीग का अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है। इससे पहले यह रिकॉर्ड SRH के हेनरिक क्लासेन के नाम था, जिन्हें 23 करोड़ में रिटेन किया गया था।

आलोचकों को मिला करारा जवाब
यह शतक पंत के लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना भी था। इस सीजन में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। 12 पारियों में महज 151 रन, 13.73 का औसत और 107.09 का स्ट्राइक रेट ये आंकड़े उनके फैंस और आलोचकों दोनों के लिए चिंता का विषय बने हुए थे।
लेकिन इस निर्णायक मुकाबले में कप्तान पंत ने न सिर्फ अपनी फॉर्म वापस पाई, बल्कि यह भी जता दिया कि वो क्यों आईपीएल के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। उनकी पारी ने LSG को मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया और टीम को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा।