धनुष बनेंगे ‘मिसाइल मैन’, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक ‘कलाम’ का पहला पोस्टर रिलीज
मुंबई। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक जीवन गाथा अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। इस महान वैज्ञानिक और भारत रत्न से सम्मानित कलाम साहब की जिंदगी पर डायरेक्टर ओम राउत बायोपिक बना रहे हैं, जिसका नाम होगा ‘कलाम’ (Kalam)। इस फिल्म में डॉ. कलाम का किरदार निभाते नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार धनुष।
धनुष ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा,
“मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं और ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता – हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने के लिए बहुत विनम्र हूं।”
निर्देशन और निर्माण टीम
इस बायोपिक का निर्देशन ‘आदिपुरुष’ फेम ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसका स्क्रीनप्ले सायविन क्वाड्रास ने लिखा है, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों में अपनी लेखनी का लोहा मनवाया है।

धनुष पहली बार निभाएंगे ऐसी भूमिका
धनुष इस फिल्म में एक संवेदनशील, गंभीर और प्रेरणादायक किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह उनके करियर का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रोल माना जा रहा है।
डॉ. कलाम: एक प्रेरणा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में अहम भूमिका निभाई। वे 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे। 2002 से 2007 तक वे भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे और ‘जनता के राष्ट्रपति’ कहे जाते हैं। उन्होंने 27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में एक व्याख्यान के दौरान अंतिम सांस ली थी।
क्या खास होगा फिल्म में?
यह फिल्म सिर्फ उनकी वैज्ञानिक उपलब्धियों पर केंद्रित नहीं होगी, बल्कि उनके बचपन, संघर्ष, सिद्धांतों, शिक्षाओं और युवाओं के प्रति उनके प्रेम को भी उजागर करेगी। यह बायोपिक एक ऐसी प्रेरणा बनकर सामने आएगी, जो हर पीढ़ी को कुछ न कुछ सिखाएगी।
फिल्म की रिलीज डेट का एलान जल्द
फिल्म ‘कलाम’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी आगामी महीनों में की जाएगी। फैंस बेसब्री से इस बायोपिक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें देश के सबसे प्रिय वैज्ञानिक और राष्ट्रपति की कहानी जीवंत हो उठेगी।