रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वतंत्र महिला पत्रकार के साथ देर रात करीब 11:37 मिनट पर कुम्हारी के एक आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा बदसलूकी कर धमकी देने की घटना सामने आई है, कारण यह बताया जा रहा है कि महिला पत्रकार निकिता आर. जश्वानी ने एक आरा मील व्यापारी की खबर प्रकाशित की थी जहां इस आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा बैंक द्वारा सील की गई आरा मील सील होने की खबर प्रसारित की गई थी, जिसका वीडियो भी महिला पत्रकार द्वारा लिया गया था, जो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
छत्तीसगढ़ में यह एक आम बात हो चुकी है जहां सरकार किसी की भी हो लेकिन पत्रकारों को लगातार रसूखदारों द्वारा टारगेट किया जाता रहा है जिसके कई जीते जागते उदाहरण देखने को मिलते ही रहते हैं, चाहे वो वरिष्ठ पत्रकार हों, महिला पत्रकार हो। ऐसे रसूखदारों द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने का यह नया मामला नही है। पूर्व में भी एक वरिष्ठ पत्रकार से विधानसभा में सीधा सादा सवाल करने पर उन्हें औकात में रहने दिखाने की बात की जाती है, या किसी पर झूठे प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, किसी को भ्रष्टाचार उजागर करने पर जान से मार दिया जाता है। जबकि पत्रकार का काम ही है कि सरकार के अच्छे कामकाजों को प्रकाशित करना, या किसी भ्रष्टाचार को उजागर करना, सेटलमेंट करो नही तो जान से मारने की धमकी देना अब कोई नई बात नहीं रह गई है।
मामला कुम्हारी जिला दुर्ग के एक आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला और महिला पत्रकार का है जहां महिला पत्रकार द्वारा एक खबर चलाई गई थी जहां यह आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा धड़ल्ले से सील बंद जो की बैंक द्वारा सील किया गया था,लेकिन यह व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा सील किए गए मील पर गुप्त तरीके से अन्दर काम जारी बताया जा रहा है, तथा इस मील का वीडियो भी जारी किया गया था, इसी मुद्दे पर कुम्हारी जिला दुर्ग निवासी आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला द्वारा देर रात करीब 11:37 मिनट पर इसी खबर को लेकर महिला पत्रकार से बदसलूकी की गई थी।
इस व्यापारी ने पहले तो सेटलमेंट की बात की लेकिन महिला पत्रकार द्वारा मना करने पर बदसलूकी की गई, यही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि एक और मामले में महिला पत्रकार ने कुम्हारी क्षेत्र एक कवरेज के दौरान भी इसी आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला ने महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस आरा मील व्यापारी हरीश शुक्ला के बारे मे यह भी लोगों का कहना है कि ऐसे कई धोखाधड़ी के प्रकरण पूर्व में भी सुनाई आते रहे हैं।
हरीश शुक्ला की शिकायत दुर्ग आई जी और एसपी से की गई:
महिला पत्रकार द्वारा धमकी और फोन पर हुई बदसलूकी की घटना की शिकायत दुर्ग आई जी रामगोपाल गर्ग तथा दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल से की गई है जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए आई जी तथा एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।