अमलेश्वर, दुर्गा नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनते हुए वार्ड पार्षद डोमन यादव आज स्वयं मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।
पार्षद यादव ने जलभराव से प्रभावित इलाकों में जाकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और गड्ढों व सड़क की बदतर स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है और लगातार जनप्रतिनिधियों को आवेदन देने के बावजूद समाधान नहीं निकल सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर नगर पालिका में उठाया जाएगा और जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश होते ही गलियाँ लबालब भर जाती हैं, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और बच्चों व बुजुर्गों को खासकर बहुत परेशानी होती है। नालियों की सफाई समय पर नहीं होने और जल निकासी की व्यवस्था सुचारु न होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है।
पार्षद डोमन यादव ने कहा, “मैं जनता की तकलीफ को समझता हूँ। इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं करता है तो वे उच्चाधिकारियों से मिलकर इस विषय को प्रमुखता से उठाएंगे।
