मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर हलचल मच गई है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) जारी किया है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से जारी इस नोटिस में लक्ष्मण सिंह से 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
दरअसल, लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में एक बयान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है। पार्टी के भीतर इसे न केवल संगठनात्मक मर्यादा का उल्लंघन माना जा रहा है, बल्कि इससे विपक्ष को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है।
माना जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह के इस बयान से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग राय रखने की स्थिति पैदा हो गई है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई पहले ही बयानबाज़ी को लेकर नेताओं को सतर्क रहने की हिदायत दे चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, यदि लक्ष्मण सिंह का जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है और पार्टी में एकता की आवश्यकता महसूस की जा रही है।