जेद्दा/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब आगमन ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षणों से भरपूर रहा। जैसे ही उनका विमान जेद्दा एयरपोर्ट पर उतरा, उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और “ऐ वतन, ऐ वतन…” गीत की गूंज वातावरण में गूंज उठी। मौके पर मौजूद लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के युवराज एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद को “मेरा भाई” कहकर संबोधित किया, जिससे दोनों देशों के बीच मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक मिली।

6 अहम समझौते होंगे हस्ताक्षरित
पीएम मोदी की इस जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इनमें ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा और डिजिटल सहयोग से जुड़ी अहम परियोजनाएं शामिल हैं।
हज कोटा बढ़ाने पर भी चर्चा
पीटीआई को उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी और सऊदी युवराज की बैठक में भारतीय तीर्थयात्रियों के हज कोटे पर भी चर्चा होगी, जिससे बड़ी संख्या में भारतीय मुसलमानों को सीधा लाभ मिलेगा।

इस यात्रा को भारत-सऊदी संबंधों के लिए एक नई दिशा और गहराई देने वाला कदम माना जा रहा है, खासकर जब दोनों देश वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे के रणनीतिक साझेदार बनते जा रहे हैं।