रायपुर, 22 अप्रैल 2025: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद, डॉ. मित्तर ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, प्राधिकरण, वन अधिकार अधिनियम, पीएम जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, निर्माण शाखा और अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर संचालक श्री संजय गौड़, श्री आर.एस.भोई, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री तारकेश्वर देवांगन, उपायुक्त श्री एल.आर. कुर्रे, श्रीमती मेनका चंद्राकर और कार्यपालन अभियंता श्री त्रिदीप चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।