नई दिल्ली, 4 जून 2025 – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार होने से ‘‘डबल इंजन’’ की ताकत से दिल्लीवासियों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई की 35,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दिल्ली में जारी हैं, जिनमें शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक सात किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग तथा आईएनए से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने यह भी कहा कि एनएचएआई अब अपनी सड़कों के किनारे जल निकासी व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं निभाएगा, जिससे बहु-एजेंसी प्रणाली से उत्पन्न समस्याएं कम होंगी। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग (PWD) सहयोग करेगा।
इसके अतिरिक्त, एनएचएआई ने 150 करोड़ रुपये की लागत वाली रोड ओवरब्रिज (ROB) और रोड अंडरब्रिज (RUB) परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली के लिए कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना परियोजनाएं शुरू की गई हैं और इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया।