नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र बुधवार को समाप्त हुआ, लेकिन इस बार भी हंगामे का साया पूरे सत्र में बना रहा। विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी और अंत तक लगभग पूरा समय हंगामे में ही बीता।
विपक्षी हंगामा और SIR का मुद्दा
पिछले एक महीने में विपक्ष ने विभिन्न मामलों पर जमकर हंगामा किया। खासतौर पर बिहार में SIR (Special Intensive Revision of Electoral Rolls) का मुद्दा सदन में छाया रहा। विपक्षी सांसद सदन में लगातार इस पर चर्चा की मांग करते रहे।
सत्र में हुई प्रमुख पारितियाँ
- इस मॉनसून सत्र में लोकसभा ने कुल 12 बिल पास किए।
- सदन में कुल 419 प्रश्न शामिल किए गए।
- स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में गरिमापूर्ण तरीके से चर्चा होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री मोदी का विजयोत्सव वाला सत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र की शुरुआत में इसे “विजयोत्सव वाला सत्र” बताया था, लेकिन पहले दिन से अंतिम दिन तक विपक्ष का हंगामा लगातार जारी रहा।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए प्रमुख बिल
बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण बिल पेश किए। विपक्ष के विरोध और हंगामे के बीच ऑनलाइन मनी गेम्स पर बैन लगाने वाला ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एवं रेगुलेशन बिल 2025’ लोकसभा में पारित कर दिया गया।
इसके अलावा, अमित शाह ने पेश किए:
- (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 – प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या राज्य मंत्री को गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तारी होने की स्थिति में हटाने के लिए संविधान में संशोधन।
- गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज (संशोधन) बिल 2025 – केन्द्र शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री या मंत्री को गंभीर अपराध में गिरफ्तारी की स्थिति में कानूनी रूप से पदच्युत करने के लिए ‘गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट 1963’ में संशोधन।