नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत के वैश्विक प्रतिनिधिमंडल अपने कूटनीतिक दौरों के बाद भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 7 बजे अपने सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर इन शिष्टमंडलों से मुलाकात करेंगे और डिनर के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहनशीलता की नीति पर विशेष चर्चा करेंगे।
इन प्रतिनिधिमंडलों में एनसीपी-एससीपी की सुप्रिया सुले, कांग्रेस के शशि थरूर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे समेत विभिन्न दलों के सांसद और पूर्व राजदूत शामिल हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने सभी सांसदों को बैठक का आमंत्रण भेजा है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच के तहत 50 से अधिक सांसद और पूर्व राजदूत 30 से अधिक देशों का दौरा कर भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती देने के प्रयासों में जुटे रहे।
प्रतिनिधिमंडलों ने जिन देशों का दौरा किया, उनमें समूह 1 (भाजपा के बैजयंत पांडा) सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया;
समूह 2 (रविशंकर प्रसाद) यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क;
समूह 3 (संजय कुमार झा) इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान, सिंगापुर;
समूह 4 (श्रीकांत शिंदे) यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन;
समूह 5 (शशि थरूर) अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया;
समूह 6 (कनिमोझी करुणानिधि) स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस;
समूह 7 (सुप्रिया सुले) मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
यह डिनर मीटिंग आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है।