ब्यूनस आयर्स, 5 जुलाई 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने पांच देशों के दौरे के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे। यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से की जा रही है। मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय ने “भारत माता की जय”, “जय श्री राम” और “मोदी-मोदी” के नारों से जोरदार स्वागत किया।
57 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा
यह यात्रा इस मायने में भी ऐतिहासिक है कि 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले पीएम मोदी 2018 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना आए थे, लेकिन यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को केंद्र में रखकर किया जा रहा है।
राष्ट्रपति जेवियर माइली से अहम बातचीत होगी
प्रधानमंत्री मोदी की अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात तय है। दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार व निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा करेंगे।
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं। अर्जेंटीना के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं।”
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय का जोश
प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय नृत्य कलाकारों ने पारंपरिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। एक कलाकार ने कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री ने पूरी तन्मयता से हमारी प्रस्तुति देखी और हमें सराहा।”
वैश्विक दक्षिण में भारत की पकड़ होगी मजबूत
यह दौरा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले हो रहा है और इसे लैटिन अमेरिका तथा वैश्विक दक्षिण में भारत की रणनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख और खानिज संसाधनों पर सहयोग भी इस यात्रा के अहम बिंदु होंगे।
यह दौरा दर्शाता है कि भारत अब वैश्विक मंचों पर केवल भागीदार नहीं बल्कि प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता की भूमिका में है, और प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इसका सशक्त प्रमाण है।