रायपुर : रायपुर में आज समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए रोटरी क्लब्स ने एक साथ मिलकर मानवता की ओर बड़ा कदम उठाया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने मिलकर शंकर नगर स्थित उद्भव फिजियोथैरेपी सेंटर में रक्तदान एवं डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया।
सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्लब सदस्यों के साथ आम लोग भी उत्साह के साथ शिविर में पहुंचे। दर्जनों लोगों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन में उम्मीद की किरण जगाई। वहीं डेंटल चेकअप के लिए भी लोगों में जागरूकता दिखी, सैकड़ों लोगों ने दांतों की जांच करवाई और विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
रक्तदान करने आए युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने इसे एक “जीवन को बचाने वाला अवसर” बताया। आयोजकों की ओर से पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी रक्तदान के बाद हर व्यक्ति को उचित आराम, पानी, जूस और देखभाल दी गई।

एलिगेंस क्लब की नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोट नीरू अग्रवाल ने भावुक होकर कहा कि यह कार्यकाल की शुरुआत नहीं, बल्कि जीवन सेवा का संकल्प है। “रक्तदान वो जरिया है जिससे हम अनजानों की ज़िंदगी भी बचा सकते हैं, यही तो असली मानवता है,” उन्होंने कहा।
रोटरी ग्रेटर क्लब के अध्यक्ष रोट रितेश जिंदल ने भी स्पष्ट किया कि यह कोई एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि एक अभियान है। उन्होंने कहा, “हम लगातार ऐसे शिविर करेंगे ताकि हर ज़रूरतमंद को वक्त पर खून मिले। हम चाहते हैं कि हर नागरिक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझे और इस महादान से जुड़े।”
1 जुलाई का दिन रोटरी इंटरनेशनल के लिए विशेष होता है इस दिन हर साल नए कार्यकाल की शुरुआत होती है। परंपरा के अनुसार इस दिन रक्तदान जैसे सेवा कार्य से नए सत्र की शुरुआत होती है, और रायपुर में इस परंपरा को नई ऊर्जा और संकल्प के साथ निभाया गया।
आज का दिन सिर्फ एक शिविर नहीं था यह था एक संदेश, कि इंसानियत ज़िंदा है, और ज़िंदा रहेगी जब तक लोग बिना किसी स्वार्थ के किसी अनजान के लिए अपनी नसों से बहता खून भी देने को तैयार हैं।