नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश और दुनिया से उन्हें शुभकामनाओं की बौछार हो रही है। इस बार अर्जेंटीना के फुटबॉल महान लियोनेल मेसी का संदेश और तोहफा विशेष चर्चा में रहा।
मेसी ने PM Modi को 2022 फीफा विश्व कप विजेता अभियान की अपनी हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की। यह खास तोहफा खेल उद्यमी सतद्रु दत्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया गया। दत्ता ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने हाल ही में मेसी से मुलाकात की थी, जहां PM Modi को यह गिफ्ट सौंपने की योजना बनी।
सतद्रु दत्ता ने आगे बताया, “मेसी जब भारत आएंगे, तो हम प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास करेंगे।” मेसी का भारत दौरा 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होगा। इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई और 15 दिसंबर को दिल्ली में वह विशेष इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस दौरे से भारत में फुटबॉल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और सोशल मीडिया पर अपनी हालिया मुलाकात साझा की। जडेजा ने लिखा कि PM Modi के साथ बातचीत अत्यंत प्रेरणादायक रही।
