कोटा। मोहबा बाजार क्षेत्र में बंद की गई शराब भट्ठी के पुनः उसी स्थान पर खुलने से स्थानीय नागरिकों में गहरा रोष है। मारुति विहार कॉलोनी, श्रीजी टॉवर, मारुति हाइट, महंत तालाब कृष्णा नगर और ज्योतिनगर के बस्तीवासियों ने इस कदम का कड़ा विरोध जताया है।
नागरिकों ने घोषणा की है कि 20 सितंबर 2025, दिन शनिवार दोपहर 12 बजे शराब दुकान के सामने सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों का कहना है कि आवासीय और शैक्षणिक क्षेत्रों के बीच शराब भट्ठी का संचालन सामाजिक वातावरण को प्रभावित करता है और युवाओं पर गलत असर डालता है।
नागरिकों ने सभी जागरूक लोगों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के सहयोग और समर्थन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
“जय जोहार, जय छत्तीसगढ़”