Raipur Breaking : रायपुर में खमतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही 56 किलो चांदी जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 56 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। यह चांदी दो युवक एक दुपहिया वाहन पर बोरे में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद पूछताछ और तलाशी में यह मामला सामने आया।

गश्त के दौरान पुलिस को हुई शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान खमतराई थाना पुलिस की नजर दो युवकों पर पड़ी, जो एक दुपहिया वाहन पर भारी बोरा लेकर जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और बोरे की तलाशी ली। तलाशी में बोरे से 56 किलो 300 ग्राम चांदी बरामद हुई, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
चांदी महाराष्ट्र से लाने की बात, पर दस्तावेज नदारद
पूछताछ में युवकों ने बताया कि यह चांदी महाराष्ट्र से लाई गई है, लेकिन वे इसके वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चांदी जब्त कर ली और युवकों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

जीएसटी और आयकर विभाग को भी दी गई जानकारी
खमतराई थाना पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह चांदी किस व्यापारी की है, कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जानी थी। साथ ही, जीएसटी और आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि आगे की जांच में सहयोग मिल सके। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु से पड़ताल कर रही है।