रायपुर। धरसींवा, सिलतरा के मोहदी ग्राम पंचायत में इस वर्ष अकती तिहार (अक्षय तृतीया) के अवसर पर एक अनोखी और सराहनीय पहल देखने को मिली। ग्राम पंचायत मोहदी के सरपंच एवं छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक गिरधर साहू ने इस पावन अवसर पर बच्चों द्वारा पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले पुतरी-पुतरा विवाह में भाग लेकर कन्या पक्ष को एक साड़ी और 5001 रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की।
गिरधर साहू ने इस पहल के माध्यम से लोक संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर बच्चों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ें।

उन्होंने कहा कि अकती तिहार न केवल कृषि नववर्ष का प्रतीक है, बल्कि यह दिन बच्चों के संस्कार और परंपरागत को समझने का भी माध्यम बनता है।
गांववासियों ने सरपंच साहू की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव और प्रेरणा का प्रतीक बताया। इस आयोजन से ग्रामीण बच्चों में उल्लास और आनंद का वातावरण बना रहा।