ग्राम पंचायत मुरेठी की नवनिर्वाचित सरपंच रूखमणी उमेश निषाद ने एक सराहनीय पहल करते हुए गांव की बेटियों की शादी में विशेष उपहार स्वरूप 5000 रुपये से अधिक का सहयोग देना शुरू किया है।

यह कदम उन्होंने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप उठाया है। अब तक वह पांच बेटियों की शादी में कन्यादान रूपी उपहार देकर इस पहल की शुरुआत कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि अब तक गांव में इस प्रकार की कोई योजना नहीं थी, और यह पहली बार है जब किसी सरपंच ने बेटियों के विवाह में प्रत्यक्ष आर्थिक सहयोग देने का बीड़ा उठाया है।
इस योजना की शुरुआत से गांव में खुशी और सराहना की लहर है। गांव के युवा साथी भी इस अभियान में सरपंच का पूरा सहयोग कर रहे हैं, जिससे यह योजना और भी सफल होती जा रही है।

रूखमणी उमेश निषाद की इस पहल की चर्चा अब पूरे गांव में जोरों पर है, और इसे एक नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है, जो बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।