छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के तहत चल रहे समाधान शिविरों में आम जनता को तत्काल सेवाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में आज आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम रानीसागर की इंदु साहू को बड़ी खुशी मिली जब उनका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मौके पर ही बनकर उनके हाथों में सौंपा गया।
कुछ ही देर में मिली सुविधा
इंदु साहू ने बताया कि वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उद्देश्य से शिविर में आई थीं। उन्होंने जैसे ही अपना आवेदन जमा किया, कुछ ही देर में उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो गया। इस त्वरित सेवा से वे अत्यंत प्रसन्न नजर आईं।
मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
लाइसेंस मिलने के बाद इंदु साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई सुशासन तिहार जैसी पहल से आम जनता को घर के पास ही जरूरी सेवाएं मिल रही हैं।
30 मई तक जारी रहेंगे समाधान शिविर
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 08 अप्रैल से 30 मई तक पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे आम जनता तक पहुंचाना है।