रायपुर। स्वच्छ भारत अभियान की अलख जगाते हुए Asez Wao World Mission Society Church of God के युवा वालंटियर ग्रुप ने आज रायपुर के अमलीडीह जोन क्रमांक 10 में स्वच्छता अभियान चलाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
यह पहल चर्च ऑफ़ गॉड की वैश्विक सेवा गतिविधियों का हिस्सा है, जो भारत समेत दुनियाभर के अनेक देशों में निरंतर इस तरह के अभियान आयोजित करता है।

अभियान स्थल पर पहुंचे रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू ने वालंटियर्स की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में स्वच्छ भारत जन आंदोलन बना है। ऐसे में जब युवा स्वयं आगे आकर श्रमदान करते हैं, तो समाज में गहरी चेतना और ज़िम्मेदारी का भाव पैदा होता है। जब हर नागरिक गंदगी फैलाने से बचेगा और दूसरों को भी रोकेगा, तभी देश स्वच्छ और स्वस्थ बन सकेगा।”
विधायक साहू ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा होनी चाहिए। इससे बीमारियां घटेंगी, बच्चे स्वस्थ रहेंगे और पूरा समाज प्रगति करेगा। उन्होंने रायपुर के इंदौर के बाद देश में चौथे स्थान पर आने की भी सराहना की और इसे सबकी सामूहिक जिम्मेदारी का नतीजा बताया।

इस मौके पर वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद एवं जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष सचिन मेघानी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “यह संस्था निस्वार्थ भाव से ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है। जब माताएं, बहनें और बालिकाएं इस मुहिम में शामिल होती हैं, तो स्वच्छता आंदोलन और मजबूत होता है। लेकिन यह सिर्फ संस्था तक सीमित नहीं रहना चाहिए – हर परिवार और हर गली के लोगों को इससे जुड़ना होगा।”
Asez Wao ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि वे वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड के युवा वालंटियर हैं, जो ‘माता के प्रेम’ की भावना से प्रेरित होकर समाज में सफाई, पर्यावरण सुरक्षा और सेवा के काम करते हैं। उनका मानना है कि जब हर व्यक्ति स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानेगा, तभी भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाकर विश्वगुरु बनने का सपना साकार होगा।

वालंटियर्स का संदेश साफ था – “स्वच्छता सिर्फ सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है। जब हम कदम बढ़ाएंगे, तभी समाज बदलेगा और आने वाली पीढ़ियों को हम एक बेहतर, स्वच्छ और सुंदर भारत सौंप सकेंगे।”