छत्तीसगढ़ में अब तक 916.8 मि.मी. औसत बारिश
बस्तर और बलरामपुर सबसे आगे, बेमेतरा सबसे पीछे
मॉनसून ने इस बार छत्तीसगढ़ को जमकर भिगोया है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 916.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बलरामपुर (1313.4 मि.मी.) और बस्तर (1304.9 मि.मी.) सबसे अधिक वर्षा वाले जिले बने हैं, जबकि बेमेतरा (448.0 मि.मी.) में सबसे कम वर्षा हुई।
संभागवार बारिश का ब्यौरा
- रायपुर संभाग – धमतरी 825.8 मि.मी. के साथ सबसे आगे, बलौदाबाजार 650.6 मि.मी. पर।
- बिलासपुर संभाग – रायगढ़ (1090.5 मि.मी.) और जांजगीर-चांपा (1077.8 मि.मी.) ने अच्छे आंकड़े दर्ज किए।
- दुर्ग संभाग – मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 1156.9 मि.मी. बारिश के साथ शीर्ष पर।
- सरगुजा संभाग – सूरजपुर (980.4 मि.मी.) और कोरिया (998.2 मि.मी.) प्रमुख रहे।
- बस्तर संभाग – दंतेवाड़ा (1258.7 मि.मी.), बीजापुर (1246.6 मि.मी.) और नारायणपुर (1136.7 मि.मी.) सबसे अधिक भीगे जिलों में शामिल।
प्रदेश की बारिश की यह तस्वीर बताती है कि कई जिलों में अच्छी वर्षा से खेती-किसानी को संजीवनी मिली है, जबकि कुछ जिले अब भी सामान्य से कम वर्षा के कारण राहत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।