रायपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा द्वारा रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संगोष्ठी की विशेष बात यह रही कि इसमें पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी को संबोधित किया। उन्होंने श्री राहुल गांधी की जनसेवा, समरसता और दूरदर्शिता की भावना को रेखांकित करते हुए कहा, “राहुल गांधी वह पहले नेता थे जिन्होंने कोरोना जैसी भयावह महामारी के प्रति सरकार को समय रहते आगाह किया।”

उपाध्याय ने आगे कहा कि “4000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करके राहुल गांधी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। आज यदि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना की दिशा में बढ़ रही है, तो यह राहुल गांधी के सतत संघर्ष और मांगों का ही परिणाम है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष आजाद वर्मा ने की। उन्होंने राहुल गांधी की विचारधारा को आत्मसात करने की बात कहते हुए कहा कि “सेवा, संस्कार और समरसता की भावना युवाओं को मार्गदर्शन देती है।”
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव राजेश स्वामी, प्रदेश सचिव अपराजित तिवारी, सुमित सरकार, योगेश तिवारी, महासचिव पंकज ठाकुर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गोपाल (मीत), सुदेश जामभूलकर, तेज वर्मा, दानी वर्मा, प्यारेलाल गायकवाड़, कमलेश बंजारे, दीपक साहू, मुन्ना जाधव, उकेश, भावेश, राजेश, संजु, शिवा, भूपेंद्र समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।