अमलेश्वर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमलेश्वर पालिका के बजरंग पारा स्थित शासकीय स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, पार्षद डोमन यादव, मालती साहू, लेखनी साहू, सेवती निषाद, मीनारानी चेलक, रामेश्वरी ठाकुर, घनश्याम साहू, आलोक पाल, भेजलाल सोनकर, राजू सोनकर, दीपक घिंघोडे, हेमलाल साहू, सोहन निषाद, पार्षद प्रतिनिधि टीकम निषाद और घनश्याम चेलक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शासकीय स्कूल के प्रधानाचार्य भगवती पटेल, संकुल समन्वयक संतोष शर्मा भी उपस्थित रहे। पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता (सीएमओ), प्रवीण साहू (इंजीनियर), ढालेंद्र ठाकुर (इंजीनियर), अतिख खान (स्वच्छता निरीक्षक), रोहित पटेल (सहा. ग्रेड-3), राहुल शुक्ला (सहा. राज. निरीक्षक) सहित पालिका के अनेक कर्मचारी—मेघनाथ ठाकुर, योगेश साहू, चंद सोनकर, प्रशांत साहू, लक्की साहू, गिरधारी साहू, राजू देवांगन, सतानंद साहू, जीतेंद्र चक्रधारी, विक्की निषाद, कौशिल्या साहू, सागर राव, सुमित साहू, राकेश वर्मा, इतवारी निषाद, शैलेश शर्मा, देविका सोनकर आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

नगरवासियों की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। इस अवसर पर सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और हरियाली बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।