रायपुर ब्रेकिंग: ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम विष्णु देव साय का एक्स (X) पर रिएक्शन — “हर हर महादेव… वंदे मातरम्”
रायपुर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत टारगेटेड एयर स्ट्राइक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा — “हर हर महादेव… वंदे मातरम्।”

मुख्यमंत्री का यह संदेश देशभक्ति से ओतप्रोत है और सेना की इस कार्रवाई के प्रति उनके समर्थन और गौरव को दर्शाता है। गौरतलब है कि भारत ने बीती रात पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें तीनों सेनाओं ने मिलकर 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया।