रायपुर। पुरी की ही तरह श्री जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति कोटा रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना कालोनी कोटा से विगत वर्ष से भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। रथयात्रा प्रधानमंत्री आवास से प्रारंभ होकर जगन्नाथ चौक, जनहित चौक, राम दरबार गेट, कबीर चौक होते हुए कोटेश्वर नगर, गोकुल नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग, रेलवे क्रॉसिंग होते सिद्धेश्वरी नगर से सिद्धेश्वरी मंदिर के पास विश्राम होता है।

रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। विभिन्न स्थानों पर भक्तजन रथ में विराजे भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भैया बलभद्र का स्वागत करते हैं। जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाती है। इस वर्ष रथयात्रा को और भी भव्य रूप देने की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कोटा के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र गुढियारी, राम कुण्ड, कुकुरबेडा, मोहबा बाजार, राजीव नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में नागरिकों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है।

इस वर्ष रथयात्रा में विशेष प्रस्तुतियां:
- मां मंगला घंट बाजा पार्टी, बरगढ़ (ओडिशा)
- श्री चैतन्य संकीर्तन पार्टी, कुर्लुभांटा (ओडिशा)
- मोइन गांव, टीटलागढ़ (ओडिशा) के कलाकार
इनके अलावा रथयात्रा को और भव्य रूप देने हेतु दशहरा उत्सव समिति कोटा के बाल कलाकारों द्वारा राउत नाचा की प्रस्तुति दी जाएगी। रथ मार्ग को विशाल रंगोलियों से सजाने का कार्य रामसागर पारा रायपुर के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। साथ ही रथयात्रा में पारंपरिक वाद्ययंत्रों का भी उपयोग किया जाएगा।

3.5 किलोमीटर की यह भव्य रथयात्रा दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 9:30 बजे विश्राम स्थल पर पहुंचेगी।
रथयात्रा आयोजन समिति द्वारा स्वेच्छा से रथयात्रा में अपनी कला की प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।

27 जून 2025 को महाप्रभु की महायात्रा रथयात्रा होने जा रही है। रथयात्रा का भव्य एवं दिव्य आयोजन श्री जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति कोटा रायपुर द्वारा किया जा रहा है। रथयात्रा के पावन अवसर पर जो कोई कलाकार अपनी कला को महाप्रभु जगन्नाथ जी के श्री चरणों में समर्पित कर श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा का स्वागत करने की इच्छा मन में रखते हैं, ऐसे कलाकारों को आयोजन समिति अवसर प्रदान करने के लिए आतुर है। ऐसे कलाकारों को उचित मंच एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

रथयात्रा से संबंधित अधिक जानकारी एवं सहभागिता हेतु संपर्क करें:
संपर्क:
9301649380, 7224088976, 9300290440, 9907680448