सिलतरा । मुरेठी गांव में स्थित इंटेक वेल डैम ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद और स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में नदी का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे नहाने, धोने और निस्तारी के लिए पानी नहीं मिल पाता।
ग्रामीणों का कहना है कि डैम बंद रहने के कारण उसमें जलकुंभी जम जाती है, जिससे जलधारा रुक जाती है और पानी का प्रवाह बाधित होता है। यह जलकुंभी इतनी घनी हो चुकी है कि वह किसी मैदान की तरह दिखाई देती है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पानी का उपयोग आसपास की इंडस्ट्रीज में किया जा रहा है, जबकि गांववासियों को केवल गंदा पानी और दूषित हवा मिल रही है। इससे पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ा है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं।
सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद ने इस समस्या को गांव की अब तक की सबसे गंभीर समस्या बताया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते शासन और इंडस्ट्रीज ने ध्यान नहीं दिया, तो ग्रामीणों को त्वचा रोग, दमा जैसे गंभीर रोगों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने कहा कि डैम को खोलने और जलकुंभी की सफाई के लिए अब तक शासन और संबंधित इंडस्ट्रीज की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।