रायपुर से रिपोर्टर Akshay Dahat की रिपोर्ट –
रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में 6 साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा देवी मेडिकल स्टोर के सामने हुआ, जहां बच्ची ने एक एडवरटाइजमेंट बोर्ड को छूते ही दम तोड़ दिया। घटना 27 मई की है, लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।
मृतक बच्ची की पहचान लाव्या गुप्ता (6 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने नाना-नानी के घर छुट्टियों में आई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने 12 साल के मामा के साथ पास ही स्थित देवी मेडिकल स्टोर पहुंची थी। तभी अचानक उसने स्टोर के बाहर लगे बोर्ड को हाथ लगाया और कुछ ही पलों में करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गई।

CCTV में कैद हुआ हादसा, करंट से तड़पती बच्ची को नहीं बचा सके
घटना के दौरान पास से गुजर रहे एक राहगीर ने बच्ची को गिरते देखा और शोर मचाया। आनन-फानन में मेडिकल स्टोर संचालक ने बोर्ड का स्विच बंद किया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। पहले उसे प्राइवेट अस्पताल, फिर मेकाहारा रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि, परिजन FIR के लिए भटक रहे
बच्ची के पिता अंकु गुप्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बोर्ड में लाइटिंग के लिए की गई ओपन वायरिंग को हादसे की वजह बताया गया है। परिजनों का आरोप है कि बिजली वायर को खुले में और लापरवाही से लगाया गया था, जिससे पूरा बोर्ड करंट से भर गया और मासूम की जान चली गई।

FIR अब तक दर्ज नहीं, मां ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
लाव्या की मां का कहना है कि शिकायत के बाद भी गुढ़ियारी थाना पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है। परिवार का कहना है कि उन्हें केवल जांच का आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मेडिकल स्टोर संचालक ने दी सफाई – बारिश की वजह से फैला करंट
वहीं, दूसरी ओर देवी मेडिकल स्टोर के संचालक अविचल ने लापरवाही के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि घटना के दिन भारी बारिश हुई थी, जिससे बोर्ड में करंट फैल गया। उन्होंने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया।

पुलिस ने जब्त किया बोर्ड, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं
फिलहाल पुलिस ने उस एडवरटाइजमेंट बोर्ड को जब्त कर लिया है, लेकिन कार्रवाई की रफ्तार पर सवाल उठ रहे हैं। मासूम की मौत के बाद गुस्से में परिवार और स्थानीय लोग अब न्याय की मांग कर रहे हैं।