धमतरी, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बुधवार को धमतरी के पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल बठेना में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “एक विचार आपका जीवन बदल सकता है।” उन्होंने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने और उज्जवल भविष्य की दिशा तय करने में मदद कर रही है।
मंत्री वर्मा ने मेधावी छात्रों सौरभ जोशी और समीर साहू को सम्मानित किया, वहीं 15 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकलें वितरित कीं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही हर समस्या का समाधान है”, और हर विद्यार्थी को बड़े लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
कार्यक्रम को नगरी विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम और महापौर श्री रामू रोहरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाकर लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।