नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि सोमवार से देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे, जिससे गरीबों, किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा मिलेगा।
रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि नए जीएसटी ढांचे में अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे। इससे रोजमर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, दवाइयां और कई सेवाएं या तो टैक्स फ्री होंगी या बेहद कम दाम पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जिन सामानों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% जीएसटी के दायरे में आ चुकी हैं।
हर वर्ग को होगा लाभ
मोदी ने कहा कि इस सुधार से गरीब परिवार, किसान, महिलाएं और मिडिल क्लास सभी वर्गों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि आयकर और जीएसटी को लेकर पिछले एक साल में लिए गए फैसलों से देश के नागरिकों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का आह्वान
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “नागरिक देवो भवः” का मंत्र देश की नई टैक्स व्यवस्था में भी परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गर्व से मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदें और हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाएं।
पीएम मोदी ने कहा –“हमें ऐसे सामान खरीदने चाहिए जो भारत में बने हों, जिनमें हमारे युवाओं की मेहनत और पसीने की झलक हो। हर दुकानदार कहे कि मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं और हर नागरिक कहे कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं, तभी भारत विकसित होगा।”
उन्होंने सभी राज्य सरकारों से भी अपील की कि वे आत्मनिर्भरता और स्वदेशी को अपने संकल्प का हिस्सा बनाएं, ताकि भारत विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ सके।