YouTuber ज्योति मल्होत्रा ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार: पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा
चंडीगढ़। हरियाणा की चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ पांच अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। इन सभी पर संवेदनशील सूचनाएं लीक करने और भारत विरोधी प्रचार को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप है।
पाकिस्तान दौरे से शुरू हुई जासूसी की कहानी
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन के जरिए पाकिस्तान का वीजा हासिल किया था। वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात हुई, जिसके बाद उनके संबंध गहरे हो गए। दानिश ने ज्योति की मुलाकात ISI एजेंट्स अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज से करवाई। वह शहबाज को अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए हुए थीं।

ज्योति ने वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान एजेंट्स से संपर्क बनाए रखा और भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की।
पकड़े गए अन्य आरोपी
ज्योति के अलावा जिन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे हैं:
- गजाला (32), मलेरकोटला, पंजाब से – दानिश के साथ वीजा और फंड ट्रांजैक्शन में शामिल
- यामीन मोहम्मद
- देविंदर सिंह ढिल्लो, कैथल, हरियाणा से – पटियाला छावनी की वीडियोग्राफी
- अरमान, नूंह से – भारतीय सिम कार्ड और डिफेंस एक्सपो 2025 से जुड़ी जानकारियां साझा की
यह नेटवर्क कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों को पैसों और रिश्तों का लालच देकर फंसा रहा था।

दानिश को किया गया देश से निष्कासित
13 मई 2025 को, भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन कर्मचारी दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया। ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज हुआ है। उन्होंने लिखित कबूलनामा भी दिया है।
मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा, हिसार को सौंपी गई है। सरकार अब सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की योजना बना रही है।
