इंदौर। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं और मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोविड-19 के दो नए केस सामने आए हैं। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री केरल और अहमदाबाद से जुड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक मरीज इंदौर निवासी है जो हाल ही में केरल से लौटा था, जबकि दूसरा मरीज अहमदाबाद से इंदौर आया था। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है और इलाज जारी है।
जनवरी से अब तक 5 केस, 1 की मौत
इंदौर में जनवरी 2025 से अब तक कोरोना के कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। शेष चार मरीजों की हालत स्थिर है।
देशभर में बढ़े एक्टिव केस
देश में फिलहाल कोरोना के 312 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद में 20, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा पॉजिटिव पाया गया।
दिल्ली में एडवाइजरी जारी
कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता बरतते हुए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर रोजाना अपडेट करने को कहा गया है।